ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: परसुडीह बाजार स्थित जर्जर भवन का छज्जा बुधवार की सुबह गिर गया। गनीमत रहेगी बुधवार होने और सुबह-सुबह का समय होने के कारण दुकानें न के बराबर खुली थी। जिसके कारण किसी को चोट नहीं पहुंचने की खबर है। छज्जा गिरते ही बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना से दुकानदार का सामान क्षतिग्रस्त हो गया है।

बता दें कि यह दुकान कृषि उत्पादन बाजार समिति के अंतर्गत आता है। कृषि उत्पादन बाजार समिति के भवन विभाग ने परसुडीह हाट बाजार के 198 दुकानों को जर्जर ठहराते हुए नोटिस भी दे दिया है लेकिन दुकानदार कौन के केवल ऊपरी हिस्से की मरम्मति की मांग कर रहे हैं। दुकानदार सोच रहे हैं कि ऊपर की मरम्मति होगी तो उन्हें नीचे का दुकान खाली नहीं करना पड़ेगा।

ऐसी स्थिति है प्रशासन को पहल कर इसका हल जल्द निकालना होगा अन्यथा भीषण अनहोनी की आशंका है।