---Advertisement---

दिल्ली एयरपोर्ट पर 12 करोड़ के गांजे के साथ यात्री गिरफ्तार

On: April 6, 2025 12:35 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सीमा शुल्क विभाग को बड़ी सफलता मिली है। अधिकारियों ने स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से करीब 12 करोड़ रुपये का गांजा बरामद हुआ है। यह यात्री 29 मार्च, 2025 को बैंकॉक से कोलंबो होते हुए फ्लाइट संख्या यूएल-403 से नई दिल्ली पहुंचा था।

ग्रीन चैनल पर संदिग्ध लगने पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्री को रोककर उसके निजी सामान और ट्रॉली बैग की तलाशी ली। इस दौरान यात्री के एक ग्रे रंग के ट्रॉली बैग से 12 पॉलिथीन पैकेट बरामद हुए। इन पैकेटों में हरे रंग का मादक पदार्थ भरा हुआ था, जिसकी प्रारंभिक जांच में गांजे के रूप में पहचान मिली। बरामद गांजे का कुल वजन 13 किलो 670 ग्राम पाया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now