टाटानगर स्टेशन: दो टिकट चेकिंग कर्मियों की तत्परता से बाल बाल बचा यात्री
जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन पर स्टील एक्सप्रेस में चढ़ने के क्रम में गिरकर दरवाजे के से नीचे प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच की जगह में गिरकर घिसटने लगे। इसी बीच रेलवे के दो टिकट चेकिंग कर्मी राकेश कुमार पांडे और विनय कुमार चौधरी ने किसी तरह दौड़ भाग कर यात्री की जान बचा दी। उक्त घटना टाटानगर स्टेशन पर शनिवार की सुबह घटी।सीनियर डीसीएम खड़गपुर आलोक कृष्णा ने दोनों टीटीआई के इस कार्य के लिए सराहा और हौंसला अफजाई की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीनियर सीसीटीसी/एचडब्ल्यूएच(एस)/खड़गपुर राकेश कुमार पांडे ट्रेन संख्या 12814 में स्टील एक्सप्रेस में ड्यूटी पर थे. सुबह लगभग 06.15 बजे जब टाटानगर के प्लेटफॉर्म नंबर एक से स्टील एक्सप्रेस रवाना हो रही थी तभी एक यात्री ने दौड़कर ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास किया.हालांकि यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके और संतुलन खोकर दरवाजे के से नीचे प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच की जगह में गिरकर घिसटाने लगे. उसी बोगी में चढ़ने जा रहे सीनियर सीसीटीसी राकेश कुमार पांडे ने बिना कोई पल गवायें उन्हें पकड़ लिया प्लेटफॉर्म की ओर खींचते रहे ताकि वह प्लेटफॉर्म से नीचे पटरी की ओर नहीं जा सके. इस दौरान अन्य लोग भी दौड़े और उनकी मदद टीटीई राकेश कुमार ने यात्री को ट्रेन से दूर कर लिया. इस तरह टीटीई ने तत्परता दिखाते हुए यात्री की जान बचा ली.घायल अवस्था में यात्री को तत्काल ट्रेन के एसी कोच में ले जाया गया. वहां ऑन डयूटी टीटीआई विनय कुमार चौधरी और राकेश कुमार पांडे ने बदहवास यात्री को प्राथमिक चिकित्सा दी और उनकी मानसिक संतुलन को बनाये रखने में सहयोग किया.
यह यात्री टाटानगर से घाटशिला जा रहे थे. इस दौरान ट्रेन के घाटशिला पहुंचने पर दोनों टीटीआई ने यात्री को सुरक्षित वहां आये परिजनों के हवाले कर दिया.
- Advertisement -