Plane Crash: अमेरिका के सैन डिएगो में गुरुवार सुबह करीब 3:47 बजे कोहरे की वजह से एक छोटा पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे की वजह से करीब 15 घरों में आग लग गई। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में हताहत हुए लोगों की संख्या का अभी पता नहीं चल सका है।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि ‘सेसना 550 प्लेन’ मॉन्टगोमरी-गिब्स एक्जीक्यूटिव एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ। FAA ने कहा कि विमान में कितने लोग सवार थे, अभी इसकी जानकारी नहीं है। यह विमान छह से आठ लोगों को ले जा सकता है।सैन डिएगो पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करके लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील की है। पुलिस और दमकल विभाग की कई टीम में राहत और बचाव घर में जुटी हुई हैं।
फायर डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हादसे के बाद चारों तरफ जेट फ्यूल फैल गया है। हमारा पहला टारगेट यहां मौजूद सभी घरों की तलाशी लेना और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना है।