---Advertisement---

देवघर: ट्रक से टकराई पैसेंजर ट्रेन, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

On: November 19, 2024 2:06 PM
---Advertisement---

देवघर: रोहिणी नावाडीह फाटक के पास आसनसोल झाझा मेमू गाड़ी मालवाहक ट्रक से टकरा गयी। ट्रक को कुछ दूर तक ट्रेन घसीटते हुए ले गयी। यह घटना जसीडीह-हावड़ा मुख्य मार्ग पर नावाडीह में हुआ है। घटना से जसीडीह-हावड़ा मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद रेल प्रशासन मौके पर पहुंची है। कर युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि गेटमैन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद गेटमैन फरार हो गया है। वही ट्रक का ड्राइवर और खलासी भी मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के आगमन के बाद भी रेलवे फाटक को खुला छोड़ दिया गया था। इसी समय एक ट्रक रेलवे लाइन क्रॉस करने लगी। इसी दौरान ट्रेन ने ट्रक को टक्कर मार दी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now