नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा सुधार शुरू कर दिया है। अब रेल यात्रा के लिए तत्काल टिकट की काउंटर बुकिंग पर भी मोबाइल OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। रेलवे का कहना है कि यह कदम फर्जी बुकिंग पर रोक लगाने और असली यात्रियों को टिकट सुनिश्चित कराने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह नया सिस्टम अगले कुछ दिनों में देशभर की सभी ट्रेनों पर लागू कर दिया जाएगा। इससे पहले 17 नवंबर को इसे 52 ट्रेनों में पायलट आधार पर शुरू किया गया था, जो पूरी तरह सफल रहा।
OTP वेरिफिकेशन कैसे काम करेगा
अब जब कोई यात्री काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराएगा, तो रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर रेलवे की ओर से एक OTP भेजा जाएगा। OTP दर्ज करने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगा। OTP न डालने पर टिकट जारी नहीं किया जाएगा। इससे दलालों और फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जनरल टिकट बुकिंग में यह सिस्टम पहले से चल रहा है और वहां इसका रिस्पॉन्स बेहद सकारात्मक रहा है।
चार्ट प्रिपरेशन समय भी बढ़ा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक और बड़े बदलाव को मंजूरी दी है। अब किसी भी ट्रेन का चार्ट 4 घंटे की जगह 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि वेटलिस्ट यात्रियों को अंतिम स्थिति पहले ही पता चल जाएगी। प्लानिंग के लिए अधिक समय मिलेगा। टिकट कैंसिलेशन और सीट आवंटन की प्रक्रिया पारदर्शी होगी। यह सिस्टम भी चरणबद्ध तरीके से सभी जोन में लागू किया जाएगा ताकि संचालन सुचारू रहे।
रेलवे की टिकटिंग व्यवस्था और डिजिटल होगी
रेलवे टिकटिंग सिस्टम को पूरी तरह डिजिटल और सुरक्षित बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। जुलाई 2025 में ऑनलाइन तत्काल टिकट के लिए आधार आधारित ऑथेंटिकेशन लागू किया गया था। अक्टूबर 2025 से जनरल रिजर्वेशन में OTP सिस्टम शुरू हुआ। अब काउंटर बुकिंग को भी उसी स्तर पर सुरक्षित किया जा रहा है।
रेलवे का आगे का फोकस IRCTC ऐप में सुधार पर रहेगा। आने वाले महीनों में फेस रिकग्निशन, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जैसे फीचर भी जोड़े जा सकते हैं।
2025 के अंत तक पूरा सिस्टम लागू
रेलवे ने कहा है कि ये सभी बदलाव 2025 के आखिर तक देशभर में पूरी तरह लागू हो जाएंगे। इन कदमों से टिकटिंग सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ेगी, तत्काल टिकट की उपलब्धता असली यात्रियों तक पहुंचेगी और धोखाधड़ी के मामलों में कमी आएगी।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब तत्काल विंडो टिकट के लिए भी OTP होगा जरूरी, जानें नया नियम














