---Advertisement---

टाटा-बादामपहाड़ ट्रेन के लेट-लतीफ होने से यात्री परेशान

On: October 23, 2025 9:19 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: टाटा-बादामपहाड़ पैसेंजर ट्रेन (संख्या 68132) की लेट-लतीफी से आम यात्री परेशान हैं। खासकर छोटे-छोटे बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन करीब आधा घंटा गुरुमसनी स्टेशन पर खड़ी रही, वहीं मखदुमपुर फाटक से आगे मुंशी मोहल्ला के पास लगभग एक घंटे तक रुकी रही।

इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री बेहद परेशान रहे। यात्रियों का कहना है कि रेलवे का इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। कई लोग जरूरी काम या आपात स्थिति में यात्रा कर रहे थे, लेकिन ट्रेन के लंबे विलंब से सभी को भारी असुविधा हुई।

ट्रेन जो टाटानगर स्टेशन पर दोपहर 1:20 बजे पहुंचनी थी, वह करीब 2:30 बजे पहुंची। बताया जाता है कि इस रूट पर आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनें और कई मालगाड़ियां चलती हैं, जिसके कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है।

यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे जल्द से जल्द इस लाइन को डबल लाइन में परिवर्तित करे, ताकि ट्रेनों का आवागमन सुचारू हो सके और यात्री समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now