गढ़वा : जिला अध्यक्ष, दीपक शर्मा (आजसू पार्टी) ने कहा की देश के नवनिर्मित संसद भवन में प्रथम बार महिला शक्ति वंदन विधेयक भारी बहुमत से पास करना स्वागत योग्य है। बिल पास होने पर महिला सशक्तिकरण और प्रबल होगा । महिलाओं को भी सामान्य अधिकार प्राप्त होगा इस बिल के पास होने से सभी जाति वर्ग और धर्म की महिलाओं को विधानसभा राज्यसभा हो या लोकसभा हो सभी में उनकी 33% भागीदारी सुनिश्चित होगी। जिससे महिलाओं के हक अधिकार के लिए आवाज बनाकर उस सदन में गूंजेगी। जहां दबे, कुचले, शोषित पीड़ित महिला की आवाज बनकर सदन में गूंजेगी जहां से उन सभी महिलाओं को उनके हक अधिकारों को सम्मान मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।
इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उनके टीम के सभी केंद्रीय मंत्री सहित जिन लोगों ने इस बिल को समर्थन किया उन सभी सांसदों को बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं।