---Advertisement---

पटमदा:जेंडर समानता के संदेश को बढ़ावा देने के लिए जेंडर विलेज क्रिकेट 17,18 जनवरी को

On: December 26, 2025 8:18 PM
---Advertisement---

मिक्स जेंडर क्रिकेट अभ्यास मैच पूजा एकादश ने रीना एकादश को 32 रनों से हराया, टेस्ट मैच की तरह दो पारियों में खेला गया मुकाबला

नामचीन क्रिकेट हस्तियों के ऑटोग्राफ वाले ट्रॉफी व बल्लों की लगी प्रदर्शनी, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के ऑटोग्राफ वाली ट्रॉफी रहा आकर्षण का केंद्र

सामाजिक भागीदारी से जनवरी 2026 में होने वाले मिक्स जेंडर विलेज क्रिकेट लीग के आयोजन का हिस्सा बनने, सहयोग करने के इच्छुक व्यक्ति व संस्थाएं +91-9470381724 पर कर सकते है संपर्क

पटमदा / जमशेदपुर : खेल के माध्यम से समाज में बालक-बालिका समानता लाने के संदेश पर आधारित मिक्स जेंडर विलेज क्रिकेट लीग का आयोजन 17-18 जनवरी 2026 को पटमदा में किया जाएगा। मिक्स जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट में बोड़ाम-पटमदा के विभिन्न गांवों के बच्चों की 4 मिक्स जेंडर क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

टूर्नामेंट की घोषणा से पहले पटमदा स्थित एस एस +2 स्कूल मैदान पर रिया एकादश और पूजा एकादश के बीच टेस्ट ट्वेंटी फॉर्मेट में मिक्स जेंडर अभ्यास मैच खेला गया।

टेस्ट मैच की तरह दो परियों में खेले गए मैच में पूजा एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पूजा एकादश ने पहली पारी में निर्धारित 5 ओवर्स में 5 विकेट खोकर कुल 50 रन बनाए। वही रिया एकादश पहली पारी में 44/4 का स्कोर बनाते हुए पहली पारी में 6 रनों से पीछे रही। पूजा एकादश ने दूसरे पारी में 76/4 का स्कोर बनाते हुए रिया एकादश को 83 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रीना एकादश मात्र 51 रनों पर सिमट गई, और पूजा एकादश ने मिक्स जेंडर मुकाबला 32 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

मैच जीतने पर पटमदा +2 उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार ने पूजा एकादश की कप्तान पूजा रानी महतो और उपकप्तान प्रकाश मंडल को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। मौके पर सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार, खेल शिक्षक महेश कुमार द्विवेदी व जेंडर कार्यकर्ता सोमाय लोहार मुख्य रूप से मौजूद थे।

नामचीन क्रिकेट हस्तियों के ऑटोग्राफ वाले ट्रॉफी व बल्लों की लगी प्रदर्शनी, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के ऑटोग्राफ वाली ट्रॉफी रहा आकर्षण का केंद्र

बच्चों का उत्साहवर्धन करने हेतु अभ्यास मैच के दौरान क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और अन्य राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाली ट्रॉफी व क्रिकेट बैट्स की प्रदर्शनी लगाई गई। बताया गया कि अगर हम जीवन में सार्थक लक्ष्य के साथ लंबे समय तक कार्य करते है, सफलता हासिल करते है तो हमारा हस्ताक्षर मात्र पाकर भी लोग गर्वान्वित महसूस करने लगते है। बताते चले कि खेल के माध्यम से जेंडर समानता का सामाजिक संदेश देने की पहल झारखंड के पैडमैन के नाम से मशहूर सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार के द्वारा झारखंड में वर्ष 2018 में शुरू की गई थी। जिसे 2019 में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से भी सराहना प्राप्त हुई। जिसके बाद मिक्स जेंडर मैच को काफी लोकप्रियता मिली थी। अब देश के कई इलाकों समेत, अमरीका, वेस्टइडीज इत्यादि देशों में भी मिक्स जेंडर क्रिकेट मुकाबले आयोजित होने की खबरें मिलती रहती है।

मिक्स जेंडर क्रिकेट मैच, जिसमें लड़के-लड़कियों की मिश्रित टीमों के बीच मुकाबला खेला जाता है। खेल के माध्यम से बच्चों को जागरूक करने की कोशिश की जाती है कि महिला, पुरुष और ट्रांसजेंडर्स सभी समाज के अभिन्न अंग है, हमें सभी को उपयुक्त सम्मान देना चाहिए, सभी के साथ उचित तालमेल रखते हुए ही समाज आगे बढ़ सकता है।

जनवरी 2026 में होने वाले मिक्स जेंडर विलेज क्रिकेट लीग का बन सकते है हिस्सा, इच्छुक साथी व संस्थाएं +91-9470381724 पर करे संपर्क

मिक्स जेंडर विलेज क्रिकेट लीग का आयोजन समाज में जेंडर समानता का सामाजिक संदेश देने व लड़कों की तरह ही लड़कियों की भी खेल के मैदान पर सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। सामाजिक अभियानों में जनभागीदारी व जनसहयोग की आवश्यकता हमेशा होती है। आयोजन हेतु ट्रॉफी, मेडल, इनामी राशि, खेल सामग्री, खिलाड़ियों के लिए जर्सी, ट्राउजर, जूते, वॉटर बोतल, कैप, बैग, भोजन, यात्रा खर्च, टेंट हाउस के सामान, पोस्टर बैनर इत्यादि हेतु सहयोग की आवश्यकता है। आयोजन में शामिल होने के इच्छुक साथी व संस्थाएं +91-9470381724 पर सम्पर्क कर सकते है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now