---Advertisement---

पटना: 4 दोस्तों ने की शराब पार्टी, 2 की मौत, 2 गंभीर

On: August 23, 2024 3:49 PM
---Advertisement---

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद प्रदेश में शराब पीने से लोगों की मौत के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र का है। जहां मझौली गांव के रहने वाले चार दोस्तों ने मिलकर शराब पार्टी की। जिसके बाद आज सुबह उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। वहीं परिजनों ने आनन-फानन में सभी को पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो युवकों (शौर्य कुमार और सतीश कुमार) की मौत हो गई। वहीं दो युवकों (कमलेश और राजा) की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मृतक शौर्य कुमार उर्फ छोटू रिलायंस कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। पिता प्राइवेट जॉब करते हैं। वहीं मृतक दो भाइयों में बड़ा था जिसपर परिवार का पूरा बोझ था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक शौर्य अपने बहनोई कमलेश और अन्य दोस्तों के साथ शराब पार्टी की। कंकड़बाग थाने की पुलिस मामले के पड़ताल में जुटी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now