---Advertisement---

निर्माण कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं : रोज प्रतिमा सोरेंग

On: December 21, 2024 12:44 PM
---Advertisement---

कोलेबिरा (सिमडेगा): कोलेबिरा भँवरपहाड़ हमारे सिमडेगा जिले के लिए एक गौरवशाली जगहों में से एक है। भँवरपहाड़ पर्यटक स्थल के रूप में वर्षों से बना हुआ है, यहां लोग दूर दूर से घूमने भी आते है। लेकिन यहां की सड़क की हालत खराब होने के कारण यहां के स्थाई लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण सरकार के द्वारा कोलेबिरा थाना मोड़ से भँवरपहाड़ तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें अनियमितता बरती जा रही है।

मौके पर जाकर सिमडेगा जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग के द्वारा जांच किया गया। जिसमें पाया गया कि जिस पीसीसी निर्माण में मोरेम मिट्टी का उपयोग करना था लेकिन वहां पर लाल मिट्टी गिरा कर कार्य किया जा रहा है, कोई कार्य गुणवत्तापूर्वक नहीं किया जा रहा है। सरकार के पैसे का बंदरबाट किया जा रहा है। ऐसा कार्य किए जाने पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

जिला परिषद की यह मांग है कि कोलेबिरा प्रखंड के जेई, एई से अनुरोध है कि निर्माण कार्य के बारे में जानकारी साझा करें, और जब तक गुणवत्ता में सुधार नहीं किया जाएगा तब तक के लिए कार्य स्थगित किया जाता है। जिला परिषद का यह भी कहना है कि जहां पर भी इस तरह का कार्य चल रहा है वे सभी अपने कामों के प्रति सुधार लाएं अन्यथा उन पर करवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now