---Advertisement---

झारखंड में हड़ताल पर जा सकते हैं पीडीएस डीलर, जानें क्यों ठप पड़ा है राशन वितरण कार्य?

On: June 8, 2025 4:02 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के 25 हजार से अधिक पीडीएस डीलरों ने राज्य सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया है। डीलरों का कहना है कि खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण विभाग न केवल डीलरों की मांगों की पूरी तरह से उपेक्षा कर रहा है, बल्कि प्रशासनिक दबाव बनाकर बिना कमीशन के काम करा रहा है। कोरोना अवधि की बकाया राशि भी राज्य सरकार द्वारा नहीं दी गई है। इसके अलावा डीलर्स में और कई वजहों से भी सरकार से नाराजगी है, जिसे लेकर डीलर हड़ताल पर जाने की योजना बना रहे हैं। प्रदेश में इस महीने से पीडीएस के तहत मिलने वाला राशन नहीं मिलेगा।

सरकार ने राज्य के डीलर्स का पिछले 6 महीने से कमीशन नहीं दिया है। इससे पहले का भी कमीशन डीलर्स का सरकार के ऊपर बकाया है। राज्य सरकार के पास पीडीएस डीलरों का 20 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। बता दें कि राशन डीलरों को कमीशन 150 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाता है। डीलर्स का कहना है कि सरकार ने कोरोना अवधि की बकाया राशि को भी रोककर रखा हुआ है। डीलर की आर्थिक स्थिति पर विभाग द्वारा कोई फैसला नहीं लिया जाना भी हड़ताल पर जाने की एक बड़ी वजह बन रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now