झारखंड वार्ता न्यूज
मझिआंव (गढ़वा):- जिला पुलिस कप्तान दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर थाना प्रभारी आकाश कुमार के द्वारा थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति सह होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से आए जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली गई। उसके पश्चात पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक होली पर्व को भाईचारगी के साथ मनाने के अपील की। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह की भ्रामक खबर नहीं फैलाने की हिदायत दी है।
