मझिआंव (गढ़वा): थाना परिसर में आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण ढंग से नवरात्र का त्योहार मनाने को लेकर शांतिसमिति की बैठक की जिसकी अध्यक्षता प्रखंड के कार्यपालक पदाधिकारी ने किया। वहीं इस मौके पर सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह, थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने कहा की दुर्गा पूजा का पर्व शांतिपूर्ण तरीके हर्षोल्लास से मनाए। पर्व के दौरान असमाजिक तत्व के लोग बाधा उत्पन न करे इस पर पूजा कमेटी के लोग विशेष ध्यान देंगे और निगरानी कमिटी का गठन कर थाना को सूची उपलब्ध कराए।उन्होंने कहा की दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारा के साथ मनाए। पर्व के दौरान कोई गलत तरीके से अशांति फैलाने का कार्य करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे ताकि समय रहते कार्रवाई किया जा सके और सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम सार्वजनिक नही किया जायेगा ꫰
वही थाना प्रभारी ने विशेष रूप से कहा की दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले कमेटी अश्लीलता पर विशेष ध्यान रखेंगे और डीजे का ध्वनि 75 डेसिमल रखेंगे अन्यथा प्रशासन के द्वारा कड़ी करवाई की जायेगी। साथ ही दुर्गा पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगो पर विशेष नजर रहेगी कमिटी के लोगो को सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा की दुर्गा पूजा। बैठक का संचालन सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता के द्वारा गया।
बैठक में प्रखंड के विभिन्न पूजा कमिटी के सदस्यों सहित स्थानीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्षा सुमित्रा देवी, प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम शंकर दुबे उर्फ मुन्ना दुबे, जेएमएम प्रखंड एसएन त्रिपाठी, अध्यक्ष शोभा जयसवाल, संजय कमलापुरी, मारुति नंदन शोनी, मुखिया महताब आलम, मुखिया प्रतिनिधि इंदल सिंह, इंतखाब खान, पूर्व मुखिया शेख अमरुद्दीन, अशोक कमलापुरी, युवा समाजसेवी अनूप कुमार दुबे उर्फ मीनू दुबे,जितेंद्र प्रसाद यादव,उप मुखिया प्रकाश यादव, ब्रजेश पांडे, ओमप्रकाश मेहता, योगेंद्र प्रजापति, ईबरार खान, पूर्व बीडीसी राजेंद्र राम सहित नगर पंचायत एवं प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण, जनता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।