---Advertisement---

बकरीद को लेकर मनिका थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

On: June 3, 2025 4:22 PM
---Advertisement---

अभय मांझी

लातेहार: मनिका थाना में बकरीद पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था हेतु मनिका प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार एवं मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर मनिका थाना के सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए। विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं रखने की आवश्यकता है। साथ ही हमें विशेष एहतियात एवं निगरानी बरतने की आवश्यकता है। ताकि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को संपन्न कराया जा सकें।

ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को लेकर समस्त चौक-चौराहों व महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

सोशल मीडिया पर पैनी निगरानी रखी जाएगी। त्योहार के दौरान यदि , किसी शरारती तत्व द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से गलत अफवाह फैलाने की कोशिश की गई, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी

मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार ने बकरीद पर्व की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि “कोई भी व्यक्ति किसी तरह का गलत अफवाह फैलता है  तो इसकी सूचना तुरंत मनिका थाना को दें। इस पर हम त्वरित कार्रवाई करेंगे, ताकि दंगा जैसा तनाव माहौल न हो। जितने भी जाति धर्म के लोग हैं सभी एक साथ मिलकर पर्व को मनाएं और एक मिसाल कायम करें। मनिका थाना सदैव आपकी सेवा में हाजिर है।”

मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ,मनिका ग्राम प्रधान रजत कुमार, बॉड़ी ग्राम प्रधान कयूम अंसारी ,बली यादव , तस्लीम अंसारी, समाज सेवी अख्तर अंसारी, संजय सिंह, छोटू राजा, सहित कई लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now