ख़बर को शेयर करें।

अभय मांझी

लातेहार: मनिका थाना में बकरीद पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था हेतु मनिका प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार एवं मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर मनिका थाना के सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए। विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं रखने की आवश्यकता है। साथ ही हमें विशेष एहतियात एवं निगरानी बरतने की आवश्यकता है। ताकि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को संपन्न कराया जा सकें।

ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को लेकर समस्त चौक-चौराहों व महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

सोशल मीडिया पर पैनी निगरानी रखी जाएगी। त्योहार के दौरान यदि , किसी शरारती तत्व द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से गलत अफवाह फैलाने की कोशिश की गई, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी

मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार ने बकरीद पर्व की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि “कोई भी व्यक्ति किसी तरह का गलत अफवाह फैलता है  तो इसकी सूचना तुरंत मनिका थाना को दें। इस पर हम त्वरित कार्रवाई करेंगे, ताकि दंगा जैसा तनाव माहौल न हो। जितने भी जाति धर्म के लोग हैं सभी एक साथ मिलकर पर्व को मनाएं और एक मिसाल कायम करें। मनिका थाना सदैव आपकी सेवा में हाजिर है।”

मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ,मनिका ग्राम प्रधान रजत कुमार, बॉड़ी ग्राम प्रधान कयूम अंसारी ,बली यादव , तस्लीम अंसारी, समाज सेवी अख्तर अंसारी, संजय सिंह, छोटू राजा, सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *