रायडीह (गुमला): दुर्गा पूजा दशहरा को लेकर शांति व्यवस्था कायम रहे।इसी निम्मित रायडीह थाना परिसर में चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चार पूजा समिति नवागढ़ पतराटोली,शंख मोड़ मांझा टोली ,टुडूरमा, कांसीर के अध्यक्ष, सचिव शामिल हुए। पूजा सौहार्दपूर्ण, हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। नवागढ़ पूजा समिति द्वारा विजयादशमी मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा पर दिन के 3 बजे से मालवाहक ट्रकों का परिचालन पर रोक लगाने की मांग की गई।
