---Advertisement---

दुर्गा पूजा को लेकर सिसई और पूसो थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

On: October 2, 2024 3:34 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार को अंचलाधिकारी सिसई की अध्यक्षता में सिसई और पूसो थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड के सभी समाज के प्रबुद्ध जन, जनप्रतिनिधि, दुर्गा पूजा समिति भदौली, थाना रोड, डाड़हा, पिलखी मोड़, नगर, मुर्गू, नागफेनी, बरगांव, छारदा, पाहामु के पदाधिकारी अपने-अपने पूजा पंडाल में निर्धारित कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिए। वहीं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने समिति के लोगों को स्वच्छता, लाइट, सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा।

इस मौके पर जिप अध्यक्ष किरण बाड़ा, उतरी जिप सदस्य विजय लक्ष्मी कुमारी, प्रमुख मीना देवी, एस डी पी ओ सुरेश प्रसाद यादव, थाना प्रभारी संदीप कुमार यादव, बीडीओ रमेश कुमार यादव, सी ओ नितेश रोशन खलखो, एस आई प्रमोद कुमार, कृष्णा कुमार पासवान, ए एस ए आई संजय ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य जाकिर अली, सुनीता देवी, मुखिया सुगिया देवी, सुनीता देवी, रहमू मिया, बैबूल अंसारी, उमर फारूक अंसारी, भैरो सिंह, बिपिन बिहारी झा, रोहित शर्मा, निरंजन सिंह, कैप्टेन लोहरा उरांव, मनोज वर्मा, जीतबहान साहु, विक्रम ताम्रकार सहित भारी संख्या में दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now