---Advertisement---

मझिआंव: रमजान और होली को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

On: March 9, 2025 3:12 AM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना परिसर में शांति समिति को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें दोनों समुदायों के प्रमुख लोग शामिल हुए। यह बैठक खासतौर पर आगामी होली और रामजान पर्व को शांतिपूर्वक और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

बैठक की अध्यक्षता सीओ प्रमोद कुमार ने की, जबकि पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, एसआई नसीम अंसारी और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में दोनों समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे का संकल्प लिया।

सीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि त्योहारों के मौके पर शांति और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने दोनों समुदायों से अपील की वे अपने-अपने पर्व शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ मनाएं। इसके अलावा, पुलिस द्वारा सभी सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने भी बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस हमेशा आपके साथ है और समाज में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। वहीं पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि किसी भी तरह की भ्रामक और अफवाह वीडियो पर विश्वास ना करें। किसी भी तरह की आज सामाजिक तत्वों के द्वारा शांति भंग करने और विघ्न उत्पन्न करने का प्रयास करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ताकि समय रहते अशांति फैलाने वाले और सामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके।

बैठक के दौरान उपस्थित दोनों समुदायों के लोग एकजुट दिखे और उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों के दौरान हर प्रकार की अफवाहों और गड़बड़ी से बचना चाहिए, ताकि समाज में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण कायम रहे।

इस बैठक के बाद सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि होली और रामजान पर्व के दौरान दोनों समुदाय मिलकर खुशियों और भाईचारे के साथ इन त्योहारों को मनाएंगे। बैठक की पहचान सभी के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गला मिला और होली एवम रमजान पर्व को अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई दिया बैठक के दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, युवा समाजसेवी मारुत नंदन सोनी, विवेक सोनी, मुखिया महताब आलम, मुखिया पति इंदल सिंह, मुखिया पति रमेश पासवान, तथा दोनों समुदाय के कई लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा: मछली पालन और बोटिंग से बदलेगा रामबांध तालाब का स्वरूप, नगर परिषद ने बनाई ये योजना

गढ़वा,रंका मोड़, फेस स्किल सेंटर गढ़वा में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल की वरीय एएनएम सुषमा गुप्ता का निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

गढ़वा:एसपी ने मासिक क्राइम बैठक में पिछले त्योहारों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सराहा और विजयादशमी के लिए दिए निर्देश

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत