मझिआंव: रमजान और होली को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना परिसर में शांति समिति को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें दोनों समुदायों के प्रमुख लोग शामिल हुए। यह बैठक खासतौर पर आगामी होली और रामजान पर्व को शांतिपूर्वक और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

बैठक की अध्यक्षता सीओ प्रमोद कुमार ने की, जबकि पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, एसआई नसीम अंसारी और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में दोनों समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे का संकल्प लिया।

सीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि त्योहारों के मौके पर शांति और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने दोनों समुदायों से अपील की वे अपने-अपने पर्व शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ मनाएं। इसके अलावा, पुलिस द्वारा सभी सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने भी बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस हमेशा आपके साथ है और समाज में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। वहीं पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि किसी भी तरह की भ्रामक और अफवाह वीडियो पर विश्वास ना करें। किसी भी तरह की आज सामाजिक तत्वों के द्वारा शांति भंग करने और विघ्न उत्पन्न करने का प्रयास करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ताकि समय रहते अशांति फैलाने वाले और सामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके।

बैठक के दौरान उपस्थित दोनों समुदायों के लोग एकजुट दिखे और उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों के दौरान हर प्रकार की अफवाहों और गड़बड़ी से बचना चाहिए, ताकि समाज में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण कायम रहे।

इस बैठक के बाद सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि होली और रामजान पर्व के दौरान दोनों समुदाय मिलकर खुशियों और भाईचारे के साथ इन त्योहारों को मनाएंगे। बैठक की पहचान सभी के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गला मिला और होली एवम रमजान पर्व को अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई दिया बैठक के दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, युवा समाजसेवी मारुत नंदन सोनी, विवेक सोनी, मुखिया महताब आलम, मुखिया पति इंदल सिंह, मुखिया पति रमेश पासवान, तथा दोनों समुदाय के कई लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद आया फैसला, कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर सहित सभी आरोपियों को किया बरी

Malegaon Blast Case Verdict: मालेगांव बम विस्फोट मामले में NIA कोर्ट ने आज अपना फैसला…

49 minutes

कांवड़ लेकर जा रहा था पति, रास्ते में पत्नी के प्रेमी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई…

1 hour

जमशेदपुर:सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर डीसी ने पोटका निवासी गुड समारिटन किशन गुप्ता को किया सम्मानित

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई यातायात एवं सड़क सुरक्षा बैठक जमशेदपुर:सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति…

3 hours

आज का राशिफल 31 जुलाई 2025 , बृहस्पतिवार

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)आज का दिन आपके लिए आनंददायक…

3 hours

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद दौरे को लेकर ट्रैफिक में बड़ा बदलाव, कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

झारखंड वार्ता धनबाद: आगामी 1 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित धनबाद दौरे को…

4 hours

सीआईडी की भूमिका पर बाबूलाल मरांडी का सीएम हेमंत पर निशाना, आतंकी गतिविधियों को लेकर भी जताई चिंता

झारखंड वार्ता रांची: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को राज्य की…

4 hours