---Advertisement---

महुआडांड़: 22 जनवरी को प्रखंड में होने वाले कार्यक्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

On: January 20, 2024 3:31 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

लातेहार:- महुआडांड़ थाना परिसर में डीएसपी धर्मदेव पासवान एवं अंचलाधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। 22 जनवरी को अयोध्या में मंदिर उद्घाटन के शुभ अवसर पर प्रखंड क्षेत्र समेत विभिन्न मंदिरों में उत्सव के रूप में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अधिकारियों ने कई दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया ने लोगों से आग्रह किया कि 22 जनवरी को मांस व शराब ना बेच शराब पीने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा अगर कोई भी व्यक्ति शराब बेचते हुए या शराब पीते तथा मांस मछली बेचते हुए पकड़े जाएंगे विधि समस्त उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित अंचल अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह में ध्यान ना दें। अगर किसी तरह की बात आती है तो उसे अधिकारियों को बताएं। बैठक के दौरान मुख्य रूप से थाना इंचार्ज अजय कुमार दास, पु. अनि बंधन भगत, कमर आलम, रोशन कुमार बजरंग दल के जिला संयोजक सूरज कुमार, बजरंग दल जिला प्रचार प्रसार मंत्री प्रदीप जायसवाल, बिहारी लाल जायसवाल, हामी पंचायत के मुखिया प्रदीप बड़ाइक समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now