सिल्ली:- सिल्ली थाना परिसर में होली पर्व के साथ आगामी सरहुल और ईद त्योहार को लेकर सिल्ली थाना और मुरी ओपी के संयुक्त तत्वाधान में शांति समिति की बैठक का आयोजन सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद फारूख ने किया। बैठक को रांची जिला परिषद उपाध्यक्ष बिना चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बडाईक, जिला परिषद सदस्य पूर्वी के प्रतिनिधि डॉक्टर अखिल महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली पर्व को शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाये साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारियों को अपनी अपनी सुझाव भी दिए।बैठक में मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक हंसे उराव ने लोगों से अपील किया कि होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का पर्व है इसे आपसी भाईचारे एवं शांति पूर्ण तरीके से मनाये। बैठक में बाजार की समस्याओं पर चर्चा की गई और थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने कहा कि पुलिस बल द्वारा संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि उदंडियों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके। होली में हुडदंग करने वाले शराबी तथा तेज वाहन चलाने वाले युवकों पर विशेष नजर रखी जाएगी।भावना से ना करें खिलवाड़- लोगों ने कहा कि जिसे रंग से परहेज है उसे जबरदस्ती रंग न डाला जाए साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने व अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारी को दे ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। अंत में सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और अबीर गुलाल लगाये। मौके पर डॉक्टर विवेक कुमार, अवर निरीक्षक मणि भूषण पासवान, उदय कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य सुशील महतो, कार्तिक चंद्र महतो, राधिका महतो,गोकुल महतो, फलाहारी महतो, गोपाल केडिया, देवाशीष दत्ता,भागवत सोनार, नागेश्वर महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।