ख़बर को शेयर करें।

मदन साहु

सिसई (गुमला): प्रखण्ड थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर 3 जून 2025 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मुस्लिम समाज के सभी लोगों से  त्योहारों को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील किया तथा झूठे अफवाहों से बचने को कहा एवं अन्य समाज के लोगों से आपसी सहयोग करने की बात कही।

आगे उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से झूठे अफवाह फैलाए जाते हैं, जिसके वजह से आपसी टकराव व दंगे जैसा माहौल बन जाते हैं। इन सभी से बचना है, यदि इस तरह का कोई अफवाह फैलाता है तो प्रशासन को तुरंत सूचना दें, अफवाह फैलाने वाले के ऊपर दंडात्मक कारवाई किया जाएगा। सभी समाज के लोगों से ये भी अपील किया गया कि लोग नशापान से दूर रहें एवं अपने बच्चों को भी नशे से दूर रखें और तेज गति वाले बाइक अपने बच्चों को ना ही दें तो अच्छा है। खासकर नाबालिक बच्चों को। माता पिता बच्चों के जिद में आकर महंगे बाइक खरीदकर दे देते हैं, नतीजा बच्चे अपने दोस्त यार संग नशापान करते हुए बाइक में तीन चार दोस्तों को बैठाकर तेज गति से बाइक चलाता है जिसके कारण दुर्घटना में मौत या गंभीर रूप से घायल हो जाता है। इसके वजह से जगह जगह पर ब्लैक स्पॉट व डेथ स्पॉट बन गया है।उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर प्रखण्ड स्तरीय नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। बकरीद पर्व को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन मुस्तैद रहेगी। उन्होंने सभी को बकरीद की अग्रिम शुभकामनाएं दी। वहीं जिला परिषद सदस्य उत्तरी विजयलक्ष्मी कुमारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बकरीद की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिसई क्षेत्र अंतर्गत वर्षों से सभी त्यौहार सौहार्दपूर्ण एवं शान्ति से मनाया जाता रहा है। उन्होंने मुस्लिम भाइयों से पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।

इस बैठक में मुख्यरूप से प्रखण्ड प्रमुख मीणा देवी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव, पुलिस निरीक्षक सिसई सुरेन्द्र कुमार सिंह, सिसई थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि निरंजन सिंह, केन्द्रीय सरना समिति के सचिव रोपना उरांव, धूमा उरांव,मुखिया शोभा देवी, सुनीता कुमारी, शकुन्तला देवी, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष बैबुल अंसारी, सलमान अली, मनोज वर्मा, जीतवाहन साहू, शिक्षक विपिन झा, छोटेलाल ताम्रकर,विक्रम ताम्रकर, महमूद अंसारी, राशिद करीम खान, एवं सभी समाज के प्रभुत्वजन उपस्थित थे।

अन्त में मुस्लिम समुदाय ने पुलिस प्रशासन तथा अन्य समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *