मदन साहु
सिसई (गुमला): प्रखण्ड थाना क्षेत्र में होली पर्व को लेकर सोमवार को अपराह्न तीन बजे से थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि होली में भड़काऊ गीत ना बजे क्योंकि इससे दूसरे समाज के लोगों को दुख होता है। एसडीपीओ ने कहा कि अगर कोई अफवाह फैलाता है तो इसकी सुचना पुलिस प्रशासन को दें। पर्व के दिन नशापान नही करें । इससे आये दिन घटनाएं होती हैं। लोग शराब पी के वाहन चलाते हैं, जिससे बड़ी घटनाएं हो सकती है। इसलिए अपने बच्चों को समझाएं। ताकि सड़क दुघर्टना ना हो इसके लिए प्रचार करें अपने बच्चों को जागरूक करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव ने कहा कि सिसई में हर समुदाय के लोगों में हमेशा भाईचारा देखी जाती है। इस भाईचारगी को कायम रखने की जरूरत है । क्योंकि होली खुशी और सौहार्द का त्यौहार है, इसे आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए।
