---Advertisement---

बालूमाथ थाना परिसर में ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

On: March 28, 2025 2:49 AM
---Advertisement---

राजेश कुमार साव


बालूमाथ: गुरुवार की संध्या 5 बजे बालूमाथ थाना परिसर में आगामी आने वाले त्योहार ईद, सरहुल और रामनवमी पूजा को  लेकर शांति समिति की बैठक बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्षों, पदाधिकारी के साथ-साथ सरहुल पूजा समिति और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पर बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस दौरान उपस्थित लोगों के द्वारा उपरोक्त त्योहार के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक के दौरान गणेशपुर ग्राम के भुवनेश्वर सिंह के द्वारा चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि गणेशपुर ग्राम में नवमी एवं दशमी के दिन दो दिवसीय विशाल मेला का आयोजन के पश्चात एकादशी के दिन प्रतिमा विसर्जन की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने मेला के आसपास पर्याप्त मात्रा में पेयजल के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था करने की मांग की। वही बालूमाथ महावीर मंदिर रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष रोशन गुप्ता के द्वारा बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में रामनवमी के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दिया गया।

उन्होंने बताया कि अष्टमी के दिन बाइक जुलूस नवमी के दिन पूजा और दसवीं के दिन बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में आधा दर्जन से अधिक पूजा समितियां के द्वारा शोभा यात्रा झांकी कला कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही साथ उनके द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारी से बालूमाथ प्रखंड के विभिन्न मार्गो में बह रही नालियों की पानी को बंद करने दसवीं के दिन शोभा यात्रा के दौरान पर्याप्त मात्रा में विभिन्न मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था के साथ-साथ दोपहर 3 बजे से लेकर कार्यक्रम संपन्न होने तक वाहनों की नो एंट्री लगाने की मांग की।

बैठक में उपरोक्त लोगों के अलावे मोतिउर रहमान प्रेम प्रसाद गुप्ता मोहम्मद इमरान ईश्वर उरांव प्रभु दयाल उरांव रमेश कुमार साहू दीपन साहू श्याम सुंदर यादव मोहम्मद नौशाद रामकुमार गुप्ता समेत कई लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक में मुख्य रूप से बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार अंचलाधिकारी विजय कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार होसेन डॉन्ग संत देव राम दर्शन तिवारी,अरुण साहू,अर्जुन साहू प्रयाग साहू शैलेश कुमार सिंह रामनाथ सिंह युगल किशोर यादव त्रिवेणी साहू नागदेव उरांव मनन कुरैशी सोनू सिंह विशाल कुमार गोलू,,विजय कुमार उर्फ दीपक, संदीप उराव,,ईश्वरी पासवान राजेंद्र साहू,बिट्टू सिंह,सुनील यादव,राजेश यादव,सुनील आर्या ,समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now