दुर्गा पूजा को लेकर पालकोट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
इस अवसर पर प्रशासन द्वारा सभी दुर्गा पूजा समिति को आश्वस्त किया गया कि दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान पालकोट प्रखंड प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा इंतजाम किया जायेगा। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा। बैठक में प्रशासन द्वारा सभी से अपील किया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पालकोट प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा महोत्सव सभी लोग हर्षोल्लास पूर्वक शांतिपूर्ण तरीके से मनायें। और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना तुरंत दें। प्रभारी महोदय ने कहा की सोशल मिडिया मे किसी तरह का कोई आपत्तिजनक पोस्ट ना करें जिससे की किसी धर्म को तकलीफ हो और सामाजिक सौहार्द ना बिगड़े। इसके लिए भी प्रशासन की नजर हमेशा सोशल मिडिया मे रहेगा। ताकि दोषी को त्वरित कार्रवाई करते हुये आप सभी को सुरक्षा व्यवस्था दिया जा सके और पूरे प्रखंड मे पूजा को लेकर शांति व्यवस्था बनाया जा सके।
- Advertisement -