---Advertisement---

दुर्गा पूजा को लेकर पालकोट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

On: October 1, 2024 5:19 PM
---Advertisement---

विजय मिश्रा


पालकोट (गुमला): पालकोट थाना परिसर में मंगलवार दिन के करीब तीन बजे दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला ने की।

शांति समिति की बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललित बाखला,थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर सहित पालकोट सहित प्रखंड के सभी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।बैठक में सर्वसम्मति के साथ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पालकोट मुख्यालय सहित प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों जैसे बघिमा, पोजेँगा, तबकरा, टेंगरिया, अलंगकरा में आयोजित होने वाला दुर्गा पूजा महोत्सव श्रद्धा भक्ति के साथ हर्षोल्लास  पूर्वक शांतिपूर्ण तरीके से पूजा मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक में पालकोट सहित प्रखंड के सभी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान प्रशासनिक स्तर से की जाने वाली विधि व्यवस्था,सुरक्षा आदी विषयों को लेकर विभिन्न विंदुओं पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर प्रशासन द्वारा सभी दुर्गा पूजा समिति को आश्वस्त किया गया कि दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान पालकोट प्रखंड प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा इंतजाम किया जायेगा। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा। बैठक में प्रशासन द्वारा सभी से अपील किया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पालकोट प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा महोत्सव सभी लोग हर्षोल्लास पूर्वक शांतिपूर्ण तरीके से मनायें। और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना तुरंत दें। प्रभारी महोदय ने कहा की सोशल मिडिया मे किसी तरह का कोई आपत्तिजनक पोस्ट ना करें जिससे की किसी धर्म को तकलीफ हो और सामाजिक सौहार्द ना बिगड़े। इसके लिए भी प्रशासन की नजर हमेशा  सोशल मिडिया मे रहेगा। ताकि दोषी को त्वरित कार्रवाई करते हुये आप सभी को सुरक्षा व्यवस्था दिया जा सके और पूरे प्रखंड मे पूजा को लेकर शांति व्यवस्था बनाया जा सके।

इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष हिंदुस्तान,सूरज कुमार साहू,प्रकाश नारायण सिंह (गुड्डू सिंह),राम अवध साहू,बसंत कुमार गुप्ता, संतोष सूर्यदेव सिंह, पवन मिश्रा, सूरज देव सिंह,मुकेश कुमार केशरी,आकाश केशरी,जीतेन्द्र कुमार लाल,मन्नू साहू,आशीष कुमार प्रसाद,केदार प्रसाद गुप्ता,सूरज कुमार वर्मा,भोला प्रसाद साहू,जुगनू नायक,भूषण सिंह,निकेश कुमार गुप्ता,दयानंद केशरी,पिंटू केशरी,रिजवान खान,दरोगा साहू,मनोज, रामावध साहू,केशरी,श्रवण, राजू सिंह, विजय मिश्रा, महिपाल सिंह, सहित सभी पूजा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now