ख़बर को शेयर करें।

मदन साहु

सिसई (गुमला): थाना परिसर में ईद सरहुल, और रामनवमी पर्व को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने समाज सभी वर्गों से त्योहारों को सौहार्द पूर्ण से मनाने की अपील किए तथा झूठे अफवाहों से बचने को कहा।

आगे उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से झूठे अफवाह फैलाए जाते हैं, जिसके वजह से आपसी टकराव व दंगे जैसे माहौल बन जाते हैं। इन सभी से बचना है, यदि इस तरह का कोई अफवाह फैलता है तो प्रशासन को तुरंत सूचना दें, अफवाह फैलाने वाले के ऊपर दंडात्मक कारवाई किया जाएगा। लोगों को नशापान से दूर रहने का अपील किया गया है।

जुलूस के दौरान पुलिस बल हर चौक चौराहे पर आपकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद से तैनात रहेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार डी जे बजाने को मनाही है। जुलूस में छोटी साउंड बॉक्स से गाना बजा सकते हैं वो भी सिर्फ पेन ड्राइव के द्वारा रामनवमी के जुलूस को लेकर विभिन्न अखाड़ों से रूट चार्ट मांगा गया। जिससे सभी रूटों पर पुलिस बल तैनात किया जा सके। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने सभी समुदाय के लोगों को सभी पर्व का अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिसई क्षेत्र अंतर्गत वर्षों से सभी त्यौहार सौहार्दपूर्ण एवं शान्ति से मनाया जाता रहा है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार भी सभी त्योहार लोग सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएंगे। सरहुल पर्व को लेकर उन्होंने कहा कि सरहुल के पर्व में लोग अपने पारंपरिक वेशभूषा व पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ जुलूस में शामिल हों। नशापान से खुदको तथा समाज को दूर रखें। इस बार के सरहुल जुलूस में अबीर गुलाल नहीं लगाने का सरना समिति द्वारा निर्णय लिया गया है। सिर्फ फूल खोंसी किया जाएगा।

इस बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, जिला परिषद सदस्य उतरी विजया लक्ष्मी कुमारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव, अंचल अधिकारी नितेश रोशन खलखो, पुलिस निरीक्षक विनय कुमार ,थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह,पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी, पंचायत प्रमुख मीणा देवी,मुखिया बरगांव दक्षिणी शोभा देवी, मुखिया बरगांव उतरी सुनीता कुमारी, समाज सेवी पंकज साहू, रोहित शर्मा, केन्द्रीय महावीर मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, तेजमोहन साहू, सचिन वर्मा, बैबूल अंसारी, झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के केंद्रीय सचिव जीतवाहन साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा सहित विभिन्न समुदाय के प्रभुत्वजन उपस्थित थे।