---Advertisement---

मनिका थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील

On: July 12, 2024 3:56 PM
---Advertisement---

लातेहार (मनिका): मनिका थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। मनिका थाना परिसर में एसडीपीओ वेंकटेस कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मनिका क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि मुहर्रम त्यौहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाए। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें।

इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, प्रखण्ड प्रमुख प्रतिमा देवी, कॉन्ग्रेस नेता सुरेन्द्र पासवान, बीस सूत्री अध्य्क्ष विश्वनाथ पासवान,विधायक प्रतिनिधि दरोगी यादव, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख गायत्री देवी, पूर्व उप प्रमुख उमेश यादव, दिनेश प्रसाद, क्यूम अंसारी,हैदर अली, अख़्तर अंसारी, लव कुमार दूबे, जितेन्द्र यादव,मिथलेश पासवान, कलाम अंसारी, विश्वनाथ राय, कौशल किशोर प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now