---Advertisement---

गुमला: सुरसांग थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

On: July 14, 2024 4:35 PM
---Advertisement---

गुमला: मुस्लिम समुदाय के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 जुलाई दिन बुधवार को पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मोहर्रम त्योहार मनाया जाएगा। गुमला जिला रायडीह प्रखण्ड अन्तर्गत थाना सुरसांग परिसर में मोहर्रम त्योहार को लेकर शांति व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी, संतोष कुमार सिंह, थाना सुरसांग के द्वारा 14 जुलाई दिन रविवार संध्या 4.00 बजे शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी।


बैठक में मुख्य रूप से एस.आई, श्री डी प्रजापती, एस.आई, संगम कुमार, तथा सुरसांग थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत, सुरसांग, जरजट्टा, कोब्जा, कोण्डरा के जन प्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत सदस्य, वार्ड सदस्य, समाज सेवी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति सचिदानन्दन पंडा, शंकर नाथ पाण्डे, हरिनाथ सिंह, जाबिर खान, बकरीद साह तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए एस.आई, श्री प्रजापती ने कहा कि मोहर्रम त्योहार को भाई चारा के साथ मनाया जाए। कहीं किसी के द्वारा दंगा फसाद नहीं होना चाहिए, जो भी व्यक्ती शांति भंग करने का प्रयास करेगा उनके उपर सुरसांग थाना के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now