पालकोट (गुमला): पालकोट थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी बिजय उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 23 जनवरी (शुक्रवार) को होने वाली सरस्वती पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर चर्चा की गई।
थाना प्रभारी तरुण कुमार ने उपस्थित प्रखंड के गणमान्य लोगों एवं विभिन्न गांवों में सरस्वती पूजा आयोजित करने वाली समितियों के युवाओं से शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी पूजा समितियों को हर हाल में मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन शाम छह बजे तक करना होगा।

उन्होंने बताया कि यदि किसी समिति द्वारा निर्धारित समय तक विसर्जन नहीं किया जाता है, तो इसकी जवाबदेही संबंधित समिति की होगी। वहीं, शाम छह बजे के बाद विसर्जन में देरी होने की स्थिति में अगले दिन प्रतिमा विसर्जन समिति के सदस्यों द्वारा ही किया जाएगा। यह निर्देश पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जारी किया गया है।
बैठक में पालकोट प्रखंड के झिकीरिमा सरस्वती पूजा समिति, बंगरू, मलमलपुर, गोड़लता पूजा समिति, सातखारी पूजा समिति, थाना तालाब पूजा समिति पालकोट, बाबा योगी टोंगरी सरस्वती पूजा समिति पालकोट सहित विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य उपस्थित थे।
इसके अलावा बैठक में प्रमुख सोनी लकड़ा, सूरजदेव सिंह, एएसआई प्रमोद कुमार, उधल महतो, राम प्रवेश कुमार, भूषण सिंह, सत्यनारायण केसरी, संजय कुमार नागारची, अजीत गुप्ता, अशोक साहू, अर्जुन नायक, सुशील लकड़ा, बिराज नायक सहित बड़ी संख्या में प्रखंड के सरस्वती पूजा समिति के लोग मौजूद थे।













