सिल्ली :- सिल्ली थाना परिसर में सिल्ली थाना प्रभारी मोहित कुमार के अध्यक्षता में ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। क्षेत्र से आए हुए समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने महत्वपूर्ण विचारों को रखा। बैठक के दौरान क्षेत्र में बिक रहे अवैध शराब और अवैध लॉटरी की भी चर्चा की गई। चर्चा के दौरान सिल्ली डीएसपी रणवीर सिंह ने मौके पर मुरी ओपी के थाना प्रभारी कुंदन सिंह और सिल्ली थाना प्रभारी मोहित कुमार को अवैध शराब और अवैध लॉटरी पर अविलंब नक़ेल कसने का निर्देश दिया। साथ ही साथ कहा कि लोग अफवाहों की बातें सुनकर परेशान ना हो। पर्व के दौरान सिल्ली पुलिस हमेशा आपके साथ खड़ी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी रेनुवाला ने समिति को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में पर्व को शांति पूर्वक, सौहार्दपूर्ण, और भाईचारे के साथ मनाये तथा जलसा या जुलूस का नेतृत्व में युवा बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाए। इस मौके पर रांची जिला परिषद उपाध्यक्ष बिना चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बडाईक, उप प्रमुख आरती देवी, पूर्व प्रमुख कमलनाथ मांझी, सांसद प्रतिनिधि विनोद साहू, समाजसेवी गोपाल केडिया, बबलू साव, नागेंद्र नाथ गोस्वामी,भागवत सोनार,मनोज रजक,राजेश साहू, मोहम्मद फारूक समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।