सिल्ली : सोमवार के दिन संध्या में जामनीटाड़ की ओर से झारखंड मोड़ सिल्ली जाने के क्रम में भिखारी चौक के समीप मोटरसाइकिल सवार ने पैदल चल रहे व्यक्ति को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। इस हादसे में राहगीर राखाल महतो (60 वर्ष), पिता मंगल महतो निवासी बड़ा मुरी गंभीर रूप से घायल हो गए।मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति लक्ष्मण बेदिया उम्र 25 वर्ष पिता बैद्यनाथ बेदिया और मनोज मांझी उम्र 22 वर्ष पिता नहला मांझी दोनों बांसारूली सिल्ली निवासी भी बाइक असंतुलित होने से गिर कर घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों और मुरी पुलिस की मदद से तीनों घायलों को सिंगपुर नर्सिंग होम भेजा गया।
घायलों का इलाज सिंगपुर नर्सिंग होम में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया।
मोटरसाइकिल की टक्कर से पैदल व्यक्ति घायल, दो बाइक सवार भी चोटिल














