---Advertisement---

पलामू: सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

On: May 30, 2025 1:10 PM
---Advertisement---

पलामू: पलामू पुलिस द्वारा आज शुक्रवार (30.5.2025) को सुबह 10:00 बजे जिला स्कूल परिसर से 80 की संख्या में एनसीसी कैडेट्स के बच्चे बच्चियों तथा 11 की संख्या में आर्मी पंजाब रेजीमेंट के और 40 बटालियन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में एवं अन्य लोगों को समझाते हुए छः मुहान चौक पर से कचहरी चौक, रेडमा चौक पैदल मार्च किया गया।

मार्च में शामिल एनसीसी कैडेट्स द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में समझाते बुझाते पैदल मार्च किया गया। जिसमें यातायात के पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे।

शहर वासियों एवं वाहन चालकों को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम वरीय पदाधिकारीयों एवं एसपी, के निर्देश पर किया गया। रेड़मा चौक से पुन: यह जागरूकता पैदल मार्च कचहरी चौक होते हुए छः मुहान पर आया और वहीं पर समाप्त किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now