मानगो सुभाष कॉलोनी रोड नंबर 3 सी में 2 माह से पानी के लिए हाहाकार, लोग करेंगे वोट का बहिष्कार!
पानी नहीं तो वोट नहीं के नारों से गूंजा मानगो का सुभाष कॉलोनी
मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय लोगों से वोट का बहिष्कार न करने की बात करते हुए कहा कि वोट का बहिष्कार करना लोकतंत्र की हत्या करना है और एक अपराध के समान है विकास सिंह ने कहा आदर्श आचार संहिता के कारण बड़ा आंदोलन ना करते हुए स्थानीय लोगों के साथ पानी भरने का पात्र लेकर पैदल उपायुक्त कार्यालय जाएंगे उपायुक्त कार्यालय में लगे हुए नल से लोग पानी भरकर अपने घर पानी लेकर आकर वर्तमान व्यवस्था को आईना दिखाने का कार्य करेंगे । स्थानीय लोगों ने कहा की स्थिति नहीं सुधरी तो दो-चार दिन के भीतर बस्ती के प्रवेश द्वार के सामने पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा लिखकर फ्लेक्स लगाया जाएगा ।
- Advertisement -