---Advertisement---

आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों को मिलेगी 15 लाख तक के इलाज की सुविधा, सीएम चंपई सोरेन का ऐलान

On: June 26, 2024 7:23 AM
---Advertisement---

रांची: आयुष्मान कार्ड से वंचित वैसे सभी व्यक्ति, जिनके पास राशन कार्ड होगा, उन्हें 15 लाख रुपए तक की इलाज की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में इसे लेकर नई योजना शीघ्र शुरू करने के निर्देश पदाधिकारियों को दिए। वहीं मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी नर्सिंग स्कूल और कालेजों में विद्यार्थियों की क्षमता बढ़ाने का भी निर्देश दिया। साथ ही वहां पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने तथा बेहतर प्लेसमेंट की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी स्वास्थ्य उप-उत्पादों को बेहतर बनाया जाए ताकि यहां मरीजों को प्राथमिक इलाज की सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि यहां स्वास्थ्य कर्मियों की नियमित उपस्थिति होनी चाहिए। इसके साथ ही स्वास्थ्य उप केंद्र के बाहर नोटिस बोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें संबंधित स्वास्थ्य कर्मी का नाम और मोबाइल नंबर अंकित हो, ताकि जरूरत पड़ने पर कोई भी ग्रामीण उससे संपर्क कर सके।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर और मजबूत बनाने के लिए मेडिकल कालेजों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है । इसके लिए पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग कदम उठाए। विभाग निवेशकों को भरोसा दिलाए कि मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए उन्हें सरकार की ओर से सभी जरूरी सहयोग मिलेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now