---Advertisement---

बारेसाढ से तिसिया तक जाने वाली सड़क बदहाल, आवागमन में लोगों को परेशानी

On: July 17, 2025 7:24 AM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारू (लातेहार): बारेसाढ से झुमरी, टेनटांड, तिलैयाटांड, मंगरा और तिसिया गांवों को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। यह महत्वपूर्ण सड़क राज्य उच्च पथ SH-9 से जुड़ती है, जो इन सभी गांवों के लिए जीवनरेखा मानी जाती है। लेकिन वर्तमान में इस सड़क पर चलना ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। सड़क पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिससे वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी बेहद खतरनाक हो गया है।

रसात के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो जाती है। कीचड़ और जलजमाव के कारण स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की मरम्मत को लेकर उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। ग्रामीणों में इस लापरवाही को लेकर नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि SH-9 से जुड़ने वाली इस ग्रामीण सड़क की अविलंब मरम्मत कराई जाए, ताकि आवागमन में सुविधा हो सके और लोगों को राहत मिल सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now