जमशेदपुर:आजादनगर शाहिद अपार्टमेंट के दो फ्लैटों में लाखों की चोरी,खौफ में लोग
जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत आजादनगर शाहिद अपार्टमेंट के दो बंद फ्लैटों में चोरी की खबर से लोगों में खौफ का माहौल कायम हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में लग गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजाद नगर रोड नंबर 3 स्थित शहीद अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 301 और 401 बंद था। जिसमें चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और तकरीबन नकदी समेत ₹400000 के जेवरात की चोरी कर ली है।
इधर घटना के बाद पीड़ितों ने अपार्टमेंट के मालिक पर आरोप लगाया है कि मलिक फ्लैट के मेंटेनेंस के नाम पर रकम लेते हैं लेकिन सीसीटीवी कैमरे तक उपलब्ध नहीं है।
बताया जा रहा है कि रात के समय दोनों फ्लैट में कोई नहीं था। जिसमें दो महिलाएं रहती हैं।सुबह लौटने पर घटना की जानकारी उन्हें मिली।दोनों घर से सोने के जेवरात कीमती मोबाइल एवं नकद गायब है. जहां अलमारी का पूरा सामान घर में बिखरा पड़ा है,
चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि एक और फ्लैट 402 में चोरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे वरना तीन प्लेटो को निशाना बनाने में सफल रहते।
बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट में गार्ड भी है लेकिन उसे चोरी की भनक नहीं लगी पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है।
- Advertisement -