---Advertisement---

अस्पताल में घुसकर दिनदहाड़े नर्सिंग की छात्रा का काटा गला, तमाशा देखते रहे लोग

On: July 1, 2025 8:45 AM
---Advertisement---

नरसिंहपुर: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला अस्पताल अस्पताल में नर्स की ट्रेनिंग ले रही छात्रा संध्या चौधरी को एक युवक ने सरेआम गला रेतकर मार डाला। जब आरोपी छात्रा का गला काट रहा था, उस समय उसके आसपास काफी लोग मौजूद थे। लेकिन कोई भी छात्रा को बचाने की हिम्मत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का बेहद वीभत्स वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, वीडियो इतनी हिंसक हैं कि झारखंड वार्ता उसे अपने पाठकों को दिखा नहीं सकता।

सैकड़ों लोगों के बीच आरोपी अभिषेक कोष्ठी ने छात्रा का गला चाकू से काटा। उसने अपनी गर्दन पर भी वार करने की कोशिश की, लेकिन जब उसने देखा कि संध्या तड़प रही है, तो उसने फिर से उसके गले पर हमला किया। यह दृश्य इतना भयावह था कि कोई भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। संध्या की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के समय संध्या अस्पताल में मरीजों की देखभाल कर रही थी। अचानक अभिषेक अस्पताल में घुसा और एक झटके में उसका गला काट दिया। किसी ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिससे यह मामला तेजी से फैल गया। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस के अनुसार, अभिषेक संध्या से एकतरफा प्यार करता था।  पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस घटना ने जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग जानना चाहते हैं कि इतने बड़े अस्पताल में दिन के समय ऐसी वारदात कैसे हो सकती है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now