---Advertisement---

बिशुनपुरा प्रखंड के लोगों को स्थाई सब्जी बाजार की जरूरत : ब्लॉक प्रमुख

On: June 13, 2025 3:51 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा):- बिशुनपुरा में लग रहे सब्जी बाजार का निरीक्षण प्रमुख दीपा कुमारी ने थाना प्रभारी राहुल सिंह के साथ की और किसानों से उनकी स्थाई बाजार न होने के कारण उन्हें होनी वाली समस्याओं को जानने का प्रयास किया। विदित हो कि बिशुनपुरा में सब्जी बाजार पर निर्भरता बिशुनपुरा प्रखंड के लोगो के साथ साथ बरडीहा प्रखंड क्षेत्र और मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश लोगों की है। यहां प्रतिदिन हजारों लोग दूर से बाजार करने आते हैं परंतु सब्जी बाजार का स्थाई जगह न होने के कारण यहां के सब्जी विक्रेताओं को कई तरह के समस्याओं का सामना पड़ता है। कभी कभी जब सड़क पर जाम लग जाता है तो सब्जी विक्रेताओं को पुलिस के गुस्से का प्रकोप का भी शिकार होना पड़ता है। वे बाजार से गुजरने वाले एक मात्र मुख्य सड़क के दोनों किनारे अपनी अपनी दुकान लगाते हैं जिससे विशेषकर शाम के समय जब रोड पर काफी भीड़ जमा हो जाती है तो राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। जिससे कभी भी बड़ी घटना घटने की संभावना बनी रहती है।

वहीं ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा कि मैं भी किसान की बेटी हूं और जरूर निकालूंगी बिशुनपुरा क्षेत्र के किसानों की स्थाई  बाजार की समस्या का समाधान। बाजार का स्थाई समाधान के लिए प्रमुख दीपा कुमारी ने लाल चौक के समीप खाली पड़े लगभग 1 एकड़ 26 डिसमिल गैर मजरूआ जमीन पर बाजार शिफ्ट करवाने की बात कही। जिससे बिशुनपुरा में जाम और वाहन दुर्घटना को काफी कम किया जा सकता है। जिसका निरीक्षण भी प्रमुख दीपा कुमारी ने थाना प्रभारी राहुल सिंह व सुरक्षा बलो के साथ की और इसको लेकर प्रस्ताव प्रखंड से जिला भेजवाने की बात कही

मौके पर उक्त सहित प्रमुख प्रतिनिधि चंदन मेहता, विकास शर्मा, अनिल गुप्ता, चंदन चंद्रवंशी, विकास पाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now