---Advertisement---

अफसोस कर रही है गढ़वा की जनता, स्तरहीन व्यक्ति को बना दिया गढ़वा का विधायक : धीरज

On: December 29, 2024 1:46 PM
---Advertisement---

गढ़वा: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के वायरल गाली-गलौज वाले ऑडियो की भर्त्सना करते हुए कहा कि निचले स्तर के व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुनकर गढ़वा की जनता खुद को अपमानित महसूस कर रही है। जनता की वोट से माननीय विधायक जैसे गरिमामयी पद पर बैठे व्यक्ति का सड़क छाप व्यवहार देख कर यहां की जनता हतप्रभ है। ठेकेदारों से कमीशन वसूली के चक्कर में विकास कार्य प्रभावित करने का लगातार प्रयास तो हो ही रहा था परंतु अब व्यक्तिगत मान-मर्दन का भी प्रयास प्रारंभ हो गया है।

विधायक बनने से पूर्व भी सत्येंद्रनाथ तिवारी के द्वारा कई मौके पर महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। पुनः मां-बहन का गाली देकर वह महिलाओं के प्रति अपने दुर्भावना को उजागर करने का काम किए है। ऐसा व्यवहार कर वह लोगों के बीच भय का माहौल बनाना चाहते हैं तथा धौंस दिखाकर अपना हित साधने का प्रयास कर रहे हैं, जिसको झारखंड मुक्ति मोर्चा कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और पूरी मजबूती के साथ भय, भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में आवाज बुलंद करता रहेगा। किसी व्यक्ति के खिलाफ विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी दुर्भावना से ग्रसित होकर पीड़ा या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे तो झामुमो का हर एक कार्यकर्ता पीड़ित के साथ चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा और जरूरत पड़ने पर न्याय के लिए सरकार से लेकर न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाना में तनिक भी देर नहीं करेगा।

उनके द्वारा किए गए गाली-गलौज से गढ़वा की जनता में भारी आक्रोश है तथा आने वाले समय में विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को ग्रामीण जनता गांव में भी नहीं घुसने देंगे। क्षेत्र की जनता बहुत ही संवेदनशील है एवं विधायक के द्वारा किए जा रहे हर व्यवहार को बहुत ही गंभीरता से महसूस कर रही है, लोग इस बात से चिंतित हैं कि आने वाली पीढियों में ऐसे जनप्रतिनिधि द्वारा किए जा रहे व्यवहार का कैसा असर पड़ेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now