सागर मिश्रा
रायडीह (गुमला): कहने के लिए तो हम आज आधुनिक काल में जी रहे हैं। लेकिन आज भी देखा जाए तो कई ऐसे गांव के लोग हैं जहां बुनियादी सुविधा के अभाव में लोग अपनी जिंदगी जी रहे हैं l ऐसे ही एक मामला गुमला जिला के रायडीह प्रखंड सुरसांग पंचायत के गिद्धखोता गांव का है। जहां ना आज तक लोगों के घर में बिजली जल रही है, ना ही, पीने के लिए पानी है। लोग कुआं का पानी पी रहे है। यह गांव गुमला जिला का आख़िरी छोर पर हैं जिसके बाद सिमडेगा जिले का गांव पड़ता हैं l
बेकार पड़ा है जलमीनार
एक साल से जलमीनार खराब पड़ा हैं, लोग परेशान हैं और कुआं का पानी पीने के लिए मजबूर हैं।
