विश्रामपुर: झारखंड युवा विकास पार्टी की प्रत्याशी जागृति दुबे ने अनोखे अंदाज में लोगों को बता रही हैं कि विश्रामपुर मझिआंव विधानसभा क्षेत्र में कैसे विकास होगा, कैसे भ्रष्टाचार खत्म होगा और कैसे महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा होगी। विधायक प्रत्याशी जागृति दुबे ने कहा कि ईवीएम मशीन के 11 नंबर पर डीजल पंप छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने का लोगो से अपील कर रहे हैं।

झारखंड युवा विकास पार्टी के केंद्रीय सुप्रीमो रजनीश रंजन और विकास दुबे ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के कोई भी कोई भी अंचल कार्यालय में घूस नहीं लगेगा इसकी गारंटी है। एक काम को लेकर लोग जाते हैं और दिनभर बैठकर टाइम बिताकर निराश होकर वापस घर लौट जाते हैं। अब सरकारी बाबुओं की मनमानी नहीं चलेगी। जीतने के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि, जनता की बातों पर खरा नहीं उतरा है लेकिन यह समय बताएगा बस एक बार जागृति दुबे के लिए 11 नवंबर को ईवीएम मशीन पर डीजल पंप छाप निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनावें।

विधायक प्रत्याशी जागृति जागृति दुबे ने बताया है कि रेहला के लोग आज कई वर्षों से पानी की समस्या को लेकर आक्रोश में है मगर कोई जनप्रतिनिधि इन लोगों का आज तक आवाज नहीं उठाया मुझे जनता विधायक बनाती है तो सबसे पहले पानी की समस्या को मैं दूर करूंगी। अबुआ आवास और नगर पालिका के कॉलोनी में जरूरतमंद लोगों से कोई घूस नहीं लगेगा इसकी गारंटी दी है। बताते चलें कि जागृति दुबे सरकारी जॉब छोड़कर राजनीति में आई है यह बी टेक की पढ़ाई की हुई है। बी मोड़ और रेहला स्थित चुनावी कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है। कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।
