ख़बर को शेयर करें।

मुरी:- छोटा मुरी बाजार में पानी की किल्लत से लोग काफी परेशान हो गए। एक तरफ काफी भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं वहीं दूसरी तरफ पानी की किल्लत और बिजली की आंख मिचौली से लोग काफी परेशानी में हैं। पानी की किल्लत की सूचना झारखंड सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो को मिलते ही उन्होंने त्वरित समस्या का समाधान हेतु प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक, छोटा मुरी पंचायत समिति सदस्य अरविंद कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी लक्ष्मण महतो और विकास महतो को जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया। उनके निर्देशानुसार शीघ्र ही पानी टैंकर की व्यवस्था कर ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराया गया। पानी उपलब्ध होते ही ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान आई एवं पानी लेने के लिए काफी संख्या में भीड़ लग गई और काफी खुश नजर आए।