---Advertisement---

हेलमेट चेकिंग अभियान के तहत बिना हेलमेट बाइकसवारों को किया गया जागरूक, यातायात नियमों की दी गई जानकारी

On: February 19, 2024 11:35 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

गढ़वा:- गढ़वा जिला में सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन तथा थाना के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए बिना हेलमेट, मोटरसाइकिल चला रहे लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया एवम उसके प्रति जागरूक करने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सड़क-सुरक्षा के टीम के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया। जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए और दूसरों को बचाया जाये, इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। दुर्घटना में ज्यादातर मृत्यु एवं दुर्घटना बाइक से हो रही है, इससे पता चलता है कि बाइक के गतिसीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के अतिरिक्त बिना हेलमेट/सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल के बिना गाड़ी ड्राइव करने से एवं उन्होंने कहा ऐसी गलती न करें और कड़ा रुख अपना कर अपने परिवार को भी सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया। सबको देखते हुए सभी तरह के नियम का पालन नियमित रूप से की जाए तो भविष्य उज्जवल हो सकती है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक संजय बैठा, विनय रंजन तिवारी और आईटी नीरज पांडेय आदि उपस्थित थें।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें