---Advertisement---

चतरा: मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, सड़क पर उतरे लोग; एसआईटी गठित

On: March 21, 2025 9:44 AM
---Advertisement---

चतरा: मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल युवक अंकित गुप्ता की रिम्स में ईलाज के दौरान मौत हो गयी। युवक की मौत के बाद शहर में तनाव का माहौल है। हत्याकांड के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये हैं और मॉब लिंचिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने शहर की दुकानों को भी बंद करा दिया है।

पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा-बूझाकर मामले को शांत कराने में जुटी है। इधर सुरक्षा के मद्देनजर शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया है।

मामले को लेकर एसपी विकास पांडेय ने एसआईटी का गठन किया है। एएसपी अभियान के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम इस मामले की जांच कर रही है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात सात से आठ युवकों ने मिलकर पुरानी रंजिश में एक युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

यह घटना सदर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित जामा मस्जिद के समीप हुई। जहां स्कूटी से घर जा रहे अंकित गुप्ता पर पहले से घात लगाये हमलावरों नें लोहे के रॉड, फाइटर, चाकू समेत अन्य धारदार हथियार से हमला गया था। सभी आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now