एचआईवी मरीजों के साथ भेदभाव मिटाने के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक,1 सितबंर से IEC अभियान की होगी शुरुआत
रांची :- अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर झारखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में सोमवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सभागार में Intensified IEC Campaign कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
झारखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक श्री पवन कुमार ने कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय स्तर, जिला स्तर, प्रखंड स्तर और ग्राम स्तर पर चलाया जाएगा।
अभियान से संबंधित सभी विभाग भी अभियान का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, ताकि एचआईवी से जुड़ी सही जानकारी लोगों तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ हाथ मिलाने या गले लगाने से संक्रमण नहीं होता है और ना संक्रमित व्यक्ति के कपड़े पहनने या इसके साथ खाना खाने से होता है। इसलिए एचआईवी मरीज के साथ हो रहे भेदभाव को हमें रोकना है और लोगों को जागरूक करना है।
- Advertisement -