---Advertisement---

बालूमाथ: जन शिकायत समाधान शिविर में सुनी गई लोगों की समस्या

On: December 19, 2024 5:17 AM
---Advertisement---

राजेश कुमार साव

बालूमाथ (लातेहार): बुधवार को बालूमाथ थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बालूमाथ,बरियातु एवं हेरहंज प्रखंड के कई ग्रामीणों ने भाग लेते हुए अपनी समस्याएं दर्ज कराई।

इस कार्यक्रम में बरियातू थाना क्षेत्र के नावाडीह ग्राम की एक युवती ने शिकायत दर्ज कराते कहा कि गोनिया पंचायत के मुखिया रानो देवी के पुत्र पंकज उरांव पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया एवं जब वह गर्भवती हो गई तो उससे शादी करने से इनकार करने का आरोप लगाया। वहीं बालूमाथ के श्यामसुंदर यादव समेत कई ग्रामीणों ने बालूमाथ में हो रहे हैं सड़क जाम,सड़क दुर्घटना एवं वायु प्रदूषण को देखते हुए हाईवा परिचालन पर नो एंट्री लगाने की मांग की।

जबकि हेरहंज प्रखंड के नवीन कुमार सिंह ने आवेदन देकर कहा कि लावगड़ा में पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा था जिसे अंन्दू राम वगैरह ने सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है। वही मारंगलोईया निवासी निर्मल प्रसाद ने आवेदन देकर कहा है कि मैं अपने गांव में सवा दो डिसमिल जमीन 1980 में खरीदा था। मेरा न्यायालय द्वारा डिग्री भी प्राप्त है उसके बावजूद भी विष्णु महतो एवं हुल्लास महतो द्वारा दखल कब्जा से रोका जा रहा है।

सेरेगड़ा निवासी स्नेहलता ने आवेदन देकर कहा कि मैं अपनी ननद को उनकी लड़की के शादी में डेढ़ लाख रुपया पैचा  दिया था और वह वापस नहीं कर रही है मांगने पर  उसके पति कमलेश प्रजापति मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं ।सेरेगड़ा के सुरेन्द्र उरांव ने कहा कि बाजार की जमीन पर मुर्गी दुकान व अतिक्रमण किया जा रहा है। उपस्वास्थ्य केंद्र के बगल में लाइसेंसी शराब की दुकान संचालित है। अगर समय रहते इस पर संज्ञान नहीं लिया गया तो बाजार भूमि अतिक्रमण का शिकार हो जाएगा।

इस तरह तीनों प्रखंड क्षेत्र के कई दर्जन मामले से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। मौके पे बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी ने कहा कि आप लोगों की जो भी समस्या लिखित रूप से दे रहे है उसका रिसिविंग दिया जा रहा है। जमीन की समस्या में थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि वह जांच का विषय है। बाकी जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं इस पर गहनता से विचार करते हुए निष्पादन किया जाएगा।

इस मौके पर बालूमाथ बीडीओ सोमा उरांव, बरियातू  बीडीओ अमित कुमार पासवान, बरियातू सीओ नंदकुमार राम, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, हेरहंज थाना प्रभारी केपी सिंह ,बालूमाथ सीआई अनिल कुमार, हेरहंज सीआई शोएब अख्तर,एसआई विकास कुमार, एएसआई सुबोध कुमार सिंह, मुखिया नरेश उरांव ,विमला देवी, सोनामणि कुमारी, संध्या देवी, दिनेश प्रजापति, हुलास यादव, संगीता देवी, शीला देवी, विजय कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now