महुआडांड़ संवाददाता रामप्रवेश गुप्ता
महुआडांड़ (लातेहार) महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत परहाटोली पंचायत में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बिचौलिए द्वारा मनमानी करते हुए बिना पंचायत कार्यकारिणी समिति की बैठक के अपनी सुविधा अनुसार योजना बनाकर कार्य करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में परहाटोली पंचायत के वार्ड सदस्य सुलेश्वरी नगेसिया, दिनेश नगेसिया सुमाली नगेसिया समेत ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग को आवेदन देकर उप मुखिया पति विनोद राम द्वारा मनमाने ढंग से योजना बनाकर मोक्स राम के घर से सत्येंद्र राम के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किये जाने की सूचना देते हुए, जांच कर अविलम्ब कार्य रोकने की मांग की। साथ ही बिना ग्राम सभा के अध्यक्ष और सचिव का चयन किया गया है जो कि गलत है इसलिए ग्राम सभा होने के बाद ही अध्यक्ष एवं सचिव का चयन कराया जाए जिससे ग्रामीणों की सहमति अनुसार विकास योजनाएं बनाए जा सके।