---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में पेट्रोल पंप कर्मी बना ऑनलाइन ठगी का शिकार, खाते से उड़ाए 50 हजार रुपये

On: October 5, 2025 3:45 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के पाल्हे कला गांव निवासी एवं अंबालाल पटेल भारत पेट्रोलियम के कर्मी महेश राम ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

घटना के संबंध में पीड़ित महेश राम ने बताया कि बीते 4 अक्टूबर 2025 को शाम लगभग 3:43 बजे उनके मोबाइल पर (फोन नंबर 747807468 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को नगर ऊंटारी बाल विकास परियोजना (आंगनबाड़ी) से जुड़ा अधिकारी बताते हुए कहा कि आपका नाती हर्ष कुमार (जो आंगनबाड़ी में पढ़ाई करता है) उसके परवरिश के लिए सरकार के योजना के तहत 7400 रुपये भेजने का झांसा दिया।

कॉल करने वाले ने एक लिंक भेज कर बैंक संबंधी जानकारी और ओटीपी मांग लिया। इसके बाद महेश राम के खाते से फोन पे के माध्यम से करीब 49,811 रुपये की निकासी कर ली गई। घटना का पता चलते ही उन्होंने तुरंत बैंक व स्थानीय थाना को जानकारी दी।

आवेदन में उन्होंने मोबाइल नंबर 7478074068 से महेश राम के मोबाइल नंबर 8002735585 किया है, जिनसे ठगी की गई है। पीड़ित महेश राम ने कहा कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो उनके परिवार पर भारी आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।

पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला गंभीर है। संबंधित नंबरों और ट्रांजैक्शन डिटेल्स की जांच की जा रही है तथा मामले की जानकारी साइबर सेल को भी दी जाएगी।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर

श्री बंशीधर नगर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, पाँच लोगों पर एफआईआर — 80 हजार रुपये का जुर्माना