---Advertisement---

गढ़वा: तिलक समारोह में जा रहे फार्मासिस्ट की एक्सीडेंट में मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर

On: November 19, 2025 5:12 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले के कांडी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 29 वर्षीय फार्मासिस्ट विकास कुमार रवि की मौत हो गई। विकास रपुरा हरिहरपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक लालमन राम के पुत्र थे और गढ़वा शहर के आर. गुप्ता दवा दुकान में कार्यरत थे। परिवार और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा शोक है।

तिलक समारोह में जा रहे थे विकास

मंगलवार रात करीब 10 बजे विकास अपनी बाइक से गढ़वा के पतसा स्थित एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

राहगीरों ने फोन से परिजनों को दी सूचना

टक्कर लगने के बाद विकास सड़क किनारे गिर पड़े थे। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें गंभीर हालत में देखा। इसी बीच उनके मोबाइल फोन की घंटी लगातार बज रही थी। फोन रिसीव करके राहगीरों ने हादसे की सूचना तुरंत उनके परिजनों को दी।

सूचना मिलते ही विकास के बड़े भाई विजय कुमार राम घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गढ़वा अस्पताल ले जाया गया।

रांची रेफर, रास्ते में बिगड़ी तबीयत

गढ़वा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने विकास की स्थिति को गंभीर बताते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया। लेकिन रांची ले जाते समय रास्ते में उनकी तबीयत और खराब होने लगी, जिसके बाद परिजन उन्हें तत्काल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) लेकर पहुंचे।

इलाज के दौरान मौत, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया

एमएमसीएच में इलाज के दौरान विकास ने दम तोड़ दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिवार को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है। परिजन प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच और फरार वाहन चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें