---Advertisement---

नई शिक्षा नीति के तहत सभी स्कूलों में ‘फिजीकल एजुकेशन’ के शिक्षकों की होगी नियुक्ति

On: August 24, 2023 4:09 PM
---Advertisement---

रांची : नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी स्कूलों में शारीरिक शिक्षा (फिजिकल एजुकेशन) के शिक्षकों के पद का प्रावधान किया गया है ꫰ छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए हर स्कूल में शारीरिक शिक्षा के शिक्षक की नियुक्ति अनिवार्य है ꫰ लेकिन झारखंड में इन शिक्षकों की भारी कमी है ꫰ प्राइमरी और प्लस टू स्कूलों में तो शारीरिक शिक्षा शिक्षक के पद ही नहीं हैं, जबकि राज्य में चल रहे 2326 मिडिल स्कूलों में सिर्फ 1808 पद सृजित हैं ꫰ इसमें भी आधे पद खाली हैं ꫰ कुल 884 शिक्षक ही कार्यरत हैं ꫰ 168 शिक्षकों के लिए जेपीएससी ने अनुशंसा की है, यह बहाली होने के बाद भी 756 पद खाली ही रहेंगे ꫰ 2020 में शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षा की पढ़ाई को अनिवार्य करने का फैसला लिया था ꫰ मैट्रिक-इंटर में भी शारीरिक शिक्षा को लेकर अलग से पेपर का प्रस्ताव था ꫰ प्राथमिक से प्लस टू तक फिजिकल एजुकेशन अनिवार्य करने को लेकर तत्कालीन शिक्षा समिति के निर्देश पर कमेटी भी बनी थी ꫰ दूसरे राज्यों का अध्ययन भी किया गया था ꫰ कमेटी ने पहली से दसवीं तक शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय और प्लस टू में वैकल्पिक विषय के रूप में रखने की अनुशंसा की थी ꫰ 36038 स्कूलों में एक-एक फिजिकल एजुकेशन टीचर नियुक्त करने का भी प्रस्ताव दिया था ꫰ लेकिन यह सब नहीं हो पाया ꫰ जितने पद सृजित हैं उसे ही विभाग अबतक नहीं भर पाया है ꫰ शिक्षा विभाग का कहना है कि जल्द ही स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों सहित अन्य स्वीकृत पदों पर नियुक्ति शुरू की जाएगी ꫰ इन विषयों के स्वीकृत खाली पदों पर नियुक्ति के लिए विभाग को जेएसएससी से अनुशंसा प्राप्त हुई है, नियुक्ति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now